नवगछिया स्थित इंटर स्तरीय स्कूल में 8 अप्रैल को सम्पन्न हुई स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज की
श्री मदभागवत कथा की 9 अप्रैल की सुबह नवगछिया में विशाल विसर्जन यात्रा निकाली गयी | जो भागवत कथा स्थल से निकल कर
नवगछिया शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरी |
इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने जम कर वसंतोत्सव भी मनाया | सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया | इस विसर्जन यात्रा में काफी संख्या में बच्चे और महिलायें भी शामिल थीं | विसर्जन यात्रा में जहां दर्जनों लोग आध्यात्मिक ध्वज ले कर चल रहे थे | साथ में स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज भी | वहीं चिलचिलाती धूप में लगभग एक हजार कुंवारी कन्याएँ और महिलायें सर पर मंगल कलश लेकर खाली पाँव चल रही थी | स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराजके जय घोष के साथ साथ सबों के मुंह से सिर्फ राधे राधे के स्वर ही निकल रहे थे |
श्री मदभागवत कथा की 9 अप्रैल की सुबह नवगछिया में विशाल विसर्जन यात्रा निकाली गयी | जो भागवत कथा स्थल से निकल कर
नवगछिया शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरी |
इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने जम कर वसंतोत्सव भी मनाया | सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया | इस विसर्जन यात्रा में काफी संख्या में बच्चे और महिलायें भी शामिल थीं | विसर्जन यात्रा में जहां दर्जनों लोग आध्यात्मिक ध्वज ले कर चल रहे थे | साथ में स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज भी | वहीं चिलचिलाती धूप में लगभग एक हजार कुंवारी कन्याएँ और महिलायें सर पर मंगल कलश लेकर खाली पाँव चल रही थी | स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराजके जय घोष के साथ साथ सबों के मुंह से सिर्फ राधे राधे के स्वर ही निकल रहे थे |