ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लोजपा नेता का भाई लापता, अपहरण की आशंका, प्राथमिकी दर्ज

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया थाना क्षेत्र से स्थानीय लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवेश यादव के छोटे भाई निशांत कुमार (उम्र 13 वर्ष) के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है | जिसके अपहरण हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है |
जिसे लेकर प्रवेश यादव के पिता अशोक कुमार सिंह के लिखित बयान के आधार पर नवगछिया थाना में कांड संख्या 75/13 मे भादवि की धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है | जिसके अनुसंधान कर्ता एएसआई मैनेजर सिंह को बनाया गया है |
प्राथमिकी में बताया गया है कि निशांत प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर के समीप ही अवस्थित आवासीय प्रतियोगिता विद्यालय में पढ़ता था | जहां से 4 अप्रैल को सुबह घर आया था | जिसे पुनः कुछ देर बाद वापस स्कूल भेज दिया गया | लेकिन तब से वह लापता है |
वहीं नवगछिया पुलिस का अनुमान है कि निशांत कहीं किसी भय से या जानबूझ कर कहीं अन्यत्र बिना बताये चला गया है | जिसमें अपहरण की बात का अनुमान नहीं लग रहा है |