ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागवत कथा में उमड़ी भीड़ देख अभिभूत हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन

नवगछिया में स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज उर्फ रामू बाबा की भागवत कथा में नवगछिया हाई स्कूल के मैदान में खचाखच उमड़ी भीड़ को देख भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद शाहनवाज़ हुसैन काफी अभिभूत हो गये | जहां मौजूद श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देख उन्होने कथा मंच से यहाँ तक कह डाला कि

अगर दिल्ली के जंतर मंतर पर इतनी भीड़ एक साथ जमा हो जाये तो अदना आदमी का भी जादू मंतर चल जायेगा | जिससे वह बहुत बड़ा नेता बन जायेगा | सारे मीडिया वाले एकट्ठे हो जायेंगे | वहाँ के अखबारों के मुख्य पेज पर हेड लाईन में खबर लग जायेगी |
भाजपा द्वारा दुबारा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने के बाद पहली बार नवगछिया पहुंचे स्थानीय सांसद शाहनवाज़ हुसैन ने स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज के श्री मदभागवत कथा के मंच से स्पष्ट कहा कि पूरे भागलपुर संसदीय क्षेत्र और देश के कई इलाकों में लोग मेरे लिए जिंदाबाद करते हैं, स्वागत करते हैं | लेकिन मैं स्वामी आगमानन्द परमहंस जी महाराज का जिंदाबाद करता हूँ, स्वागत करता हूँ | मुझे याद है कि जिस दिन (10 अप्रैल 2012 को ) नवगछिया में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ठहराव कराया था | उस दिन इसी नवगछिया में देश के बहुत बड़े कलाकार बिनोद राठौर का कार्यक्रम भी कराया था | जहां इतनी भीड़ भी नहीं थी | जिसे नियंत्रित करने और कराने में मेरे पसीने छूट गये थे | यहा स्पष्ट लग रहा है कि महाराज के पास और उनके चेहरे में विशेष जादू है | जिससे इतनी श्रद्धालुओं व श्रोताओं की बड़ी अपार भीड़ पूरी तरह से अनुशासित है | जैसे लग रहा है कियह कोई आरएसएस का कार्यक्रम हो रहा हो |
मौके पर सांसद शाहनवाज़ हुसैन ने पूरी भागलपुर कीं जनता की तरफ से स्वामी आगमानन्द जी महाराज उर्फ रामू बाबा का सम्मान करता हूँ | वहीं स्वामी आगमानन्द जी महाराज ने भी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह क्षेत्रीय सांसद शाहनवाज़ हुसैन को आध्यात्मिक दुपट्टे व पुस्तक से सम्मानित करते हुए आशीर्वाद भी दिया | जहां मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह नवगछिया जिला भाजपा के उपाध्यक्ष प्रवीण भगत, जिला मंत्री मुकेश राणा, नवगछिया जदयु के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदेश्वरी सिंह सहित कई दर्जन प्रमुख लोग मौजूद थे |