ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पहले लैब में रेप किया फिर ब्लेड से काटकर मर्डर, आगरा उतरा सड़कों पर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोलकाता में एक रैली में कहा है कि जल्द ही महिला सुरक्षा बिल पारित किया जाएगा लेकिन शनिवार का पूरा दिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों के नाम रहा। मध्य प्रदेश में विदेशी सैलानी और एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ तो आगरा के दयालबाग एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूट (डीईआई) में दूसरी 'दामिनी' की निर्मम हत्‍या
के बाद पुलिस की लापरवाही से में आगरा के युवा आक्रोशित हो गए। शनिवार दोपहर को हजारों छात्र-छात्राओं ने थाना न्‍यू आगरा पर खूब हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। 
 वहीं युवाओं ने शाम को दयालबाग एजुकेशन इंस्‍टीट्यूट से शहीद स्‍मारक तक कैंडिल मार्च निकाला। मार्च में करीब पांच सौ से ज्यादा युवा थे जिन्होंने एमजी रोड को पूरी तरह ठप कर दिया था। छात्र-छात्राएं 'दामिनी को न्‍याय दो' के नारे लगा रहे हैं। युवाओं के साथ शहर के लोग भी मार्च में शामिल हुए। पुलिस ने छात्रा का पोस्‍टमार्टम कर लिया था लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है।
 दोपहर में न्यू आगरा थाने के पास हंगामे के बाद छात्रों ने जमा होकर थाने के सामने एमजी रोड पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे जाम के बाद शहर में ट्रैफिक के हालात खराब हो गए। पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया जिससे कई छात्रों को चोट आई। इसके बाद छात्रों के हंगामे से हालात पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गए। तब आगरा के एसएसपी एससी दुबे ने छात्रों को रात तक मामला हल करने का आश्‍वासन दिया। पहले तो स्टूडेंट वापस लौट गए लेकिन कुछ देर बाद फिर से वापस एमजी रोड पर आ गए और फिर से रोड जाम करने की कोशिश की। 
 छात्रों का आरोप है कि ‘दामिनी’ के पोस्‍टमार्टम में जानबूझकर देरी की जा रही है। ताकि रेप का मामला टाला जा सके और देर होने पर आक्रोश कम होगा। एसएसपी से बात कर दोपहर करीब ढाई बजे सारे विद्यार्थी वापस लौट गए। छात्रों ने शाम को इस ‘दामिनी’ के लिए कैंडिल मार्च करने का फैसला किया है। शनिवार सुबह छात्रों का गुस्‍सा तब भड़क गया जब डीईआई प्रबंधन ने छात्रा के लिए शोकसभा नहीं रखी। यहां तक कि परीक्षाएं भी जारी रखी गई। छात्र-छात्राओं ने यहां भी हंगामा किया। तब प्रबंधन ने कह दिया कि परीक्षा न देने पर नंबर काट लिए जाएंगे। तब डीईआई में खूब प्रदर्शन हुआ। इसके बाद आक्रोशित छात्र थाना न्‍यू आगरा की ओर बढ़े थे।