ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

साहू टी-20 कप पर भागलपुर की अलफतेह टीम का कब्जा

 नवगछिया अनुमंडल के साहू परवत्ता गाँव में साहू परिवार द्वारा आयोजित साहू टी-20 क्रिकेट कप पर शनिवार को भागलपुर की अलफतेह टीम ने जीत हासिल कर कब्जा जमा लिया | जिसने खंजरपुर की केसीसी टीम को नौ रनों से पराजित कर दिया |

जहां इस मौके पर मौजूद नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने विजेता टीम को साहू टी-20 विजेता क्रिकेट कप के साथ 5100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया | वहीं नवगछिया के अंचल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार यादव ने उपविजेता टीम को साहू टी-20 उपविजेता क्रिकेट कप के साथ 2100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया | साथ ही इस फाइनल मैच के दौरान संतोष कुमार को मैन ऑफ द मैच, अंकित कुमार को मैन ऑफ द सीरीज के कप से पुरस्कृत किया गया |
इस मौके पर जहां प्रमुख समाज सेवी प्रभाष कुमार साहू ने सभी का स्वागत किया | वहीं शिक्षाविद सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया | जहां सन्नी कुमार साहू, मुकेश कुमार साहू, बाल किशोर साहू, शिवेश कुमार साहू, अनुज कुमार साहू, उमा शंकर साहू, बिक्की कुमार साहू, बीट्टू कुमार साहू, विक्रम कुमार और लावली कुमार के अलावा गाँव के सैकड़ों लोगों व खेल प्रेमियों की मौजूदगी देखि गयी | 
साहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम मैदान में आयोजित साहू टी-20 क्रिकेट कप के फाइनल मैच के दौरान शनिवार को भागलपुर की अलफतेह क्रिकेट टीम ने पहले टास जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | इस टीम ने खेल के दौरान केसीसी टीम के समक्ष 143 रनों का लक्ष्य रख दिया | जिसे पूरा करने के दौरान केसीसी टीम ने खेल को काफी रोमांचक बना दिया | इसके बाबाजूद भी उपविजेता बना |
इस फाइनल मैच के दौरान गुड्डू कुमार को बेस्ट फील्डर, अखिलेश कुमार को बेस्ट बालर, संतोष कुमार को बेस्ट बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया | जहां मुकेश कुमार साहू और गोपाल कुमार मंडल ने निर्णायक की अहम भूमिका का निर्वाह किया |