ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में पर्यावरण संतुलन पर प्रारम्भ हुआ राष्ट्रीय सेमीनार


नवगछिया स्थित जीबी कालेज में पर्यावरण संतुलन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का प्रारम्भ शनिवार को हुआ । जिसकी शुरुआत कुलगीत और स्वागत गान के बाद सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई । जहां इस मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के
डीएसडब्लू डा० ज्योतिन्द्र चौधरी, जीबी कालेज के प्राचार्य डा० अरुण कुमार मिश्रा, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा० अर्चना कुमारी साह, इंडियन केमिकल सोसाइटी कोलकाता के सचिव प्रो० डीसी मुखर्जी, तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के प्रो० विवेकानन्द मिश्रा इत्यादि प्रमुख लोगों को प्रतीक चिन्ह तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।
इस राष्ट्रीय सेमीनार में आइआइटी कानपुर के प्रो० एस सरकार, कल्याणी विश्व विद्यालय के प्रो० नेमाई गांगुली, साहा इंस्टीच्यूट ऑफ़ न्यूक्लियर फिजिक्स से डा० विनीता, कोलाबा यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलाहाबाद से डा० सुपर्णा दत्ता, प्रो० एके रक्षित, साइंस के डीन डा० आरपी उपाध्याय तथा अरुणाचल प्रदेश से डा० भट्टाचार्या  शामिल देखे गये । जहां जीबी कालेज के प्राचार्य डा० एके मिश्रा ने देश भर के कोने कोने से आये सभी वैज्ञानिकों का स्वागत किया ।
इस सेमीनार के दौरान संयोजक जीबी कालेज के रसायन विभागाध्यक्ष डा० एके झा ने बताया कि आधुनिक विज्ञान के बल पर ही पर्यावरण संतुलन जैसी विश्व स्तरीय समस्या का समाधान संभव है । इस मौके पर डा0 एके झा द्वारा लिखित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया ।
पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने के लिए गीत संगीत की महत्ता को बरकरार रखने के उद्देश्य से इस सेमिनार के दौरान संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गयी | जिसका उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया सुशील कुमार ने किया | जहां मौके पर संगीत महाविद्यालय की छात्रा श्वेता कृष्ण  ने "मैली चादर ओढ़ के कैसे.... " प्रस्तुत कर सराहना हासिल की | वहीं ललित कुमार ने पूर्वी लोकगीत "हंसी हंसी पनवा खियाकै ....." प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी | तो पल्लवी ने रिकार्डिंग डांस "ओम नमो नमः कृष्ण गोपाल ...." को प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर डाला |