ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पेट्रोल के बाद अब डीजल भी हुआ महंगा


तेल कंपनियों ने पेट्रोल के बाद डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। शनिवार को थोक खरीदारों के लिए डीजल के दामों में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर 37. 50 पैसे सस्ते हो गए हैं। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी आम बजट में डीजल पर सब्सिडी कम करने की बात कही थी।
जानकारों का कहना है कि थोक डीजल का दाम बढ़ाने का असर सीधे आम जनता पर बढ़ेगा क्योंकि इससे बसों का किराया बढ़ेगा। जेनरेटर से जो पावर बैकअप मिलता है, उसके लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। किसानों को पंपसेट चलाने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। डीजल के दामों में इस बढ़ोतरी पर बीजेपी ने कहा है कि सरकार अब आम आदमी को कंगाल बनाने पर उतर चुकी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार यानी बजट के अगले दिन ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे और कीमतों में यह बढ़ोतरी शुक्रवार की आधी रात से लागू भी हो चुकी हैं। शुक्रवार को पिछले एक पखवाड़े में पेट्रोल के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए थे। पेट्रोल के दाम नियंत्रणमुक्त हैं इसलिए तेल कंपनियां इंटरनैशनल मार्केट में इनके दाम में होने वाली कमी या बढ़ोतरी के आधार पर इनकी कीमतें तय करती हैं। तेल कंपनियां पेट्रोल की तरह ही डीजल के दाम को भी डीकंट्रोल करने की मांग कर चुकी हैं।