ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्व वार्ड पार्षद बुल्लन पर जानलेवा हमले में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद डा0 मो0 इंतसार आलम उर्फ बुल्लन पर किए गए जानलेवा हमले में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  नामजद नौ में से एक आरोपी मो0 सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है | जिसे गुरुवार की शाम को ही नवगछिया जेल भेज दिया गया |

पुलिस अधीक्षक नवगछिया आनंद कुमार सिंह के अनुसार पूर्व वार्ड पार्षद डा0 मो0 बुल्लन पर 19 मार्च की रात हुए जान लेवा हमले के मामले में डा0 बुल्लन की पत्नी शबाना बानो के बयान के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है | जिसमें पंचायत चुनाव की रंजिश और जमीनी विवाद कों घटना का कारण बताया गया है | बताए गए लोगों में से उजानी गाँव के ही एक नामजद आरोपी मो0 सद्दाम को गिफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है | शेष आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है |
वहीं एसपी नवगछिया के अनुसार मो0 सद्दामको नवगछिया पुलिस कांड संख्या 96/2012 में पहले भी जेल भेज चुकी है | जो इसी वार्ड के पंचायत चुनाव के दौरान 19/5/2012 को मतगणना के समय पत्थर व रोड़ेबाजी में शामिल नामजद पंद्रह लोगों में शामिल था | इसके अलावा पुलिस द्वारा घटना के समय अपराधियों द्वारा किए गए मोबाइल काल का भी डिटेल खोजा जाएगा | इसके अलावा सादे लिवास में भी कई जगहों में पुलिस को लगाया है |