ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महिला कालेज में खेली गयी फूलों की होली

नवगछिया स्थित मदन अहिल्या कॉलेज में गुरुवार को बिहार दिवस एवं होली की पूर्व संध्या पर छात्रों द्वारा फूलों और गुलाब की होली के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज की छात्राओं ने प्राचार्य एवं शिक्षकों को गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। एनसीसी एवं एनएसएस की छात्राओं के साथ प्राचार्य डॉ. अर्चना साह सहित कॉलेज के शिक्षक डॉ. सिकंदर चौधरी, डॉ. अवदेश झा, डॉ. विरेन्द्र कुमार झा, डॉ. सुशील कुमार और डॉ. रीता राय ने फूलों की होली का आनंद लिया।