ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नाबालिक नितीश का अपहरण कर जबरन कराया विवाह

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिक युवक नितीश कुमार जो वर्ग नौ का छात्र है, का अपहरण कर नाबालिक लड़की से  जबरन विवाह कराने का एक मामला प्रकाश में आया है | जिसकी सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत युवक को खरीक  थाना क्षेत्र के ढोढ़िया गाँव से बरामद कर लिया है |

जहां मौके से अपहरण कर्ता फरार होने में सफल रहे | इस मामले को लेकर नवगछिया थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 363, 365 के तहत कांड संख्या 52/13 दर्ज कराया गया है | जिसके सूचक नाबालिक युवक नितीश कुमाए के पिता सुनील कुमार यादव ने रविवार की सुबह नवगछिया पुलिस को यह जानकारी दी | उसने यह भी बताया कि इस अपहरण में मेरे गाँव के ही अजय यादव और सोनी यादव का हाथ है | जिसने नितीश कुमार को जबरन मोटर साइकिल पर यह कह कर बैठाया कि मामा को ढोढ़िया से लाना जरूरी है | हमें मोटर साइकिल चलाना नहीं आता है |
सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार दल बल के साथ खरीक  थाना क्षेत्र के ढोढ़िया गाँव पहुंचे | जहां गाँव के ही मनोज यादव के घर से अपहृत नितीश कुमार को बरामद कर लिया | जहां बताया गया कि नितीश कुमार को लाकर एक कमरे में बंद कर रखा गया था | वहीं  मनोज यादव की नाबालिक बेटी रिंकू कुमारी से उसी रात जबरन शादी रचा दी गयी | नवगछिया थानाध्यक्ष के अनुसार मामले को सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा |