लगातार बढ़ रही ठंड और कनकनी के साथ साथ गर्म कपड़ों की मांग भी लगातार बढ़ रही है | इस दौरान मौज़ा, टोपी, दस्ताना, मफ़लर के अलावा जैकेट की भी मांग काफी बढ़ी है | जिसे लेकर इस बार नवगछिया के दूकानदारों ने भी इन
सामानों को भी काफी मात्रा में मंगाया है |
नीरज कुमार, संदीप, चमन, इंद्रजीत इत्यादि दूकानदारों के अनुसार इस समय मौज़ा 15 रुपये से लेकर 85 रुपये जोड़ी तक में उपलब्ध हैं | वहीं टोपी पचास रुपये से लेकर 100 रुपये तक में मिल रही है | मफ़लर भी लगभग इसी कीमत में उपलब्ध हैं |
चौक चौराहों पर लोगों को ठिठुरते भी देखा जा रहा है | जो अलाव को खोजते नजर आते आते हैं | शाम में अलाव जलाने पर लोगों को राहत मिल रही है |
सामानों को भी काफी मात्रा में मंगाया है |
नीरज कुमार, संदीप, चमन, इंद्रजीत इत्यादि दूकानदारों के अनुसार इस समय मौज़ा 15 रुपये से लेकर 85 रुपये जोड़ी तक में उपलब्ध हैं | वहीं टोपी पचास रुपये से लेकर 100 रुपये तक में मिल रही है | मफ़लर भी लगभग इसी कीमत में उपलब्ध हैं |
चौक चौराहों पर लोगों को ठिठुरते भी देखा जा रहा है | जो अलाव को खोजते नजर आते आते हैं | शाम में अलाव जलाने पर लोगों को राहत मिल रही है |