ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चंद्रकांता व लव बने भागलपुर के मॉडल नंबर वन

भागलपुर महोत्सव के दौरान चंद्रकांता व लव को मॉडल नंबर वन के खिताब से नवाजा गया | मंच पर कैटवाक करने वाली तकरीबन डेढ़ दर्जन लड़कियों में जहां चंद्रकांता को मॉडल नंबर वन का खिताब मिला। जिम्मी कुमारी को दूसरा एवं राशि को तीसरा स्थान मिला।
ऑलीश राय को संतावना पुरस्कार दिया गया।
वहीं पुरुष वर्ग में लव श्रीवास्तव को प्रथम, कौशल को दूसरा एवं सलमान अनवर को तीसरा पुरस्कार मिला। मॉडलिंग प्रतिस्पद्र्धा में लोगों का ध्यान आकृष्ट करने वाले अनुराग आनंद, मासूम तनिष्क को अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व महिला एवं पुरुष मॉडल प्रतिभागियों ने बारी-बारी से मंच पर कैटवाक किया। इस दौरान पहनावे की कोई बाध्यता नहीं थी। लेकिन, इस बात का भी खयाल रखा गया था कि प्रदर्शन नैतिकता-समाजिकता के लिहाज से भागलपुर की मानसिकता के दायरे में हो। एक दिन पूर्व दोनों वर्ग के प्रतिभागी पारंपरिक पारिधान यानी साड़ी व धोती में कैटवाक किया था।  दोनों दिनों की प्रतिस्पद्र्धा के आधार पर विजेता तय किया गया।
इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग से चंद्रकांता, जिम्मी, विद्या, देव्यानी सिन्हा, नाजो अली, स्नेहा सुमन, सुप्रिया मिश्रा, ऋचा कुमारी, एरोमा, नवनीता, सुप्रिया साह, एलिस रॉय, रक्षिता कुमारी, शहबाला आसीन, पूजा साह, भारती झा ने तथा पुरुष वर्ग से प्रीतम, आलोक भाष्कर, राहुल राज, रितेश राज कोकरोच, आसिफ अंसारी, कुणाल, अल्ताफ खान, मंजीत सिंह, सलमान, भुवन, राजशंकर झा, अमित सिंह, अविनाश कुमार, लव श्रीवास्तव, अमन, जिशान, कौशल, अजहर, अनुराग, मुख्तार, तनिष्क, गुंजन, सम्राट, सत्यम, धीरज भाग लिया |