ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या में होगी बढ़ोत्तरी

सरकार सस्ते एलपीजी सिलिंडरों की संख्या 6 से बढ़ाकर 9 कर सकती है। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने बताया कि इसके लिए वित्त मंत्रालय को इस साल बस 3000 करोड़ रुपये की सब्सिडी का इंतजाम करना होगा। साल में 9 सस्ते सिलिंडर देने के लिए सरकार को 9000 करोड़ रुपये और सब्सिडी देनी होगी।

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने इसी मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री के साथ लंबी बैठक की। उन्होने सरकारी तेल कंपनियों के चेयरमैन से भी मुलाकात की है। फिलहाल देश में 44 फीसदी ही ऐसे लोग हैं जो साल भर में 6 सिलिंडर से काम चला लेते हैं । बाकी लोगों को करीब दोगुने कीमत में अतिरिक्त सिलिंडर लेना पड़ रहा है।