ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लगातार तीसरे महीने घटे मोबाइल यूजर्स

देश में मोबाइल फोन की संख्या में कमी का ट्रेंड जारी है। बुधवार को ट्राई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार लगातार तीसरे महीने में मोबाइल यूजर्स की संख्या में कमी आई है। अगर यही ट्रेंड रहा तो कुछ महीने पहले तक 1 अरब के आंकड़े को छूने जा रहे आंकड़े के 90 लाख से कम हो जाने की आशंका
है।
कई कारण हैं कम होने के
टेलिकॉम इंडस्ट्री के जानकारों के कई कारणों से देश में मोबाइल की संख्या में कमी हो रही है। इनमें सबसे बड़ा कारण है 60 दिन लगातार बंद पड़े नंबर को डिसकनेक्ट करने का अभियान। इसके अलावा मोबाइल नंबर पोर्टिबलिटी में भी तेजी आई है, जिससे नए ग्राहक बनने कुछ कम हुए हैं। वहीं मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों ने हाल के दिनों में इस दिशा में खास अभियान छेड़ा भी नहीं है।
-ताजे आंकड़ों के अनुसार देश में मोबाइल की संख्या 90 करोड़ 66 लाख
- 1 महीने में हुई कमी- 17 लाख
- तीन महीने में हुई कमी- 2 करोड़ 40 लाख
- मोबाइल नंबर पोर्टिबलिटी के लिए कुल आवेदनों की संख्या-6 करोड़ 50 लाख