हाल के महीनों में चाहे ज्वैलर ग्राहकों के लिए तरसे हों, लेकिन धनतेरस और
दीवाली पर सोने की मांग बढ़ती दिख रही है। धनतेरस पर सोने के भाव चढऩे का
खटका देखकर ग्राहक अभी से उसकी बुकिंग करा रहे हैं। इस दिन नैशनल स्पॉट
एक्सचेंज
(एनएसईएल) पर करीब 16,000 ई गोल्ड धारक धातु की डिलिवरी लेंगे। मुंबई में ज्वैलरों के पास भी करीब 20,000 लोग पहले से बुक कराया सोना लेने धनतेरस पर ही पहुंचेंगे।
धनतेरस पर सोने की मांग के एनएसईएल के आंकड़े तो हर किसी को चौंका रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 गुना ग्राहक पेपर गोल्ड को धातु में बदल रहे हैं। एनएसईएल के प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा के मुताबिक धनतेरस के लिए 16,000 अर्जी मिल चुकी हैं, जबकि पिछले धनतेरस पर केवल 1,600 लोगों ने पेपर गोल्ड को सोने में बदला था। अब तक मिली अर्जियों के मुताबिक इस दिन ग्राहकों को 170 किलोग्राम सोना दिया जाएगा। पिछले साल केवल 20 किलो सोने की डिलिवरी की गई थी। धनतेरस में अभी समय है और माना जा रहा है कि नई अर्जियां आने से एक्सचेंज को 200 किलो तक सोने की डिलिवरी करनी पड़ सकती है।
सिन्हा बताते हैं कि धनतेरस पर अक्सर सोने के भाव चढ़ जाते हैं, जिससे ग्राहकों को मुनाफा कमाने का मौका मिल जाता है और आम आदमी इस दिन घर पर सोना ले जाना चाहता है। उन्होंने बताया कि धनतेरस और दीवाली पर एक्सचेंज डिलिवरी पर कोई शुल्क नहीं वसूलेगा।
एक्सचेंज से इतर बाजार में बैठे ज्वैलर भी धनतेरस के लिए सोने की बुकिंग कर रहे हैं। उनके मुताबिक सोने के सिक्कों की बुकिंग जमकर की जा रही है। ज्वैलर्स एसोसिएशन से मिले आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में अभी तक 25,000 लोग सोने के सिक्के बुक करा चुके हैं। हालांकि महंगाई के कारण कम वजन के सिक्के और उनमें भी 5 ग्राम के सिक्कों की सबसे ज्यादा मांग है। एसोसिएशन के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले दोगुने लोगों ने बुकिंग कराई है। लेकिन गहनों की बुकिंग कराने वाले बहुत कम हैं।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज को भी गोल्ड ईटीएफ में पिछले साल के मुकाबले दोगुने कारोबार की उम्मीद है। पिछले धनतेरस पर एक्सचेंज में गोल्ड ईटीएफ में 636.04 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था और 24.61 लाख यूनिट के सौदे हुए थे, जो किसी भी एक दिन का सबसे बड़ा कारोबार है।
(एनएसईएल) पर करीब 16,000 ई गोल्ड धारक धातु की डिलिवरी लेंगे। मुंबई में ज्वैलरों के पास भी करीब 20,000 लोग पहले से बुक कराया सोना लेने धनतेरस पर ही पहुंचेंगे।
धनतेरस पर सोने की मांग के एनएसईएल के आंकड़े तो हर किसी को चौंका रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 गुना ग्राहक पेपर गोल्ड को धातु में बदल रहे हैं। एनएसईएल के प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा के मुताबिक धनतेरस के लिए 16,000 अर्जी मिल चुकी हैं, जबकि पिछले धनतेरस पर केवल 1,600 लोगों ने पेपर गोल्ड को सोने में बदला था। अब तक मिली अर्जियों के मुताबिक इस दिन ग्राहकों को 170 किलोग्राम सोना दिया जाएगा। पिछले साल केवल 20 किलो सोने की डिलिवरी की गई थी। धनतेरस में अभी समय है और माना जा रहा है कि नई अर्जियां आने से एक्सचेंज को 200 किलो तक सोने की डिलिवरी करनी पड़ सकती है।
सिन्हा बताते हैं कि धनतेरस पर अक्सर सोने के भाव चढ़ जाते हैं, जिससे ग्राहकों को मुनाफा कमाने का मौका मिल जाता है और आम आदमी इस दिन घर पर सोना ले जाना चाहता है। उन्होंने बताया कि धनतेरस और दीवाली पर एक्सचेंज डिलिवरी पर कोई शुल्क नहीं वसूलेगा।
एक्सचेंज से इतर बाजार में बैठे ज्वैलर भी धनतेरस के लिए सोने की बुकिंग कर रहे हैं। उनके मुताबिक सोने के सिक्कों की बुकिंग जमकर की जा रही है। ज्वैलर्स एसोसिएशन से मिले आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में अभी तक 25,000 लोग सोने के सिक्के बुक करा चुके हैं। हालांकि महंगाई के कारण कम वजन के सिक्के और उनमें भी 5 ग्राम के सिक्कों की सबसे ज्यादा मांग है। एसोसिएशन के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले दोगुने लोगों ने बुकिंग कराई है। लेकिन गहनों की बुकिंग कराने वाले बहुत कम हैं।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज को भी गोल्ड ईटीएफ में पिछले साल के मुकाबले दोगुने कारोबार की उम्मीद है। पिछले धनतेरस पर एक्सचेंज में गोल्ड ईटीएफ में 636.04 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था और 24.61 लाख यूनिट के सौदे हुए थे, जो किसी भी एक दिन का सबसे बड़ा कारोबार है।