नवगछिया कोर्ट परिसर में स्टांप पेपर की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है | इसका खुलासा शुक्रवार को जय प्रकाश यादव अधिवक्ता की अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत के बाद हुआ | जिसकी जांच का जिम्मा कार्यपालक दंडाधिकारी सुंदरवास कुमारी को दिया गया | जिसने मौके पर
ही मामले की जांच की और प्रथम दृष्ट्या सही पाया |शेष जांच अब भी जारी बताई गयी | यह कालाबाजारी का आलम काफी लंबे समय से जारी रहने की बात बताई जा रही है | जबकि कई जगहों पर इससे निजात पाने के लिए फ्रेंकिंग मशीन लगायी जा चुकी है | नवगछिया में इसके अभाव के कारण यह स्थिति बनी हुई है |
ही मामले की जांच की और प्रथम दृष्ट्या सही पाया |शेष जांच अब भी जारी बताई गयी | यह कालाबाजारी का आलम काफी लंबे समय से जारी रहने की बात बताई जा रही है | जबकि कई जगहों पर इससे निजात पाने के लिए फ्रेंकिंग मशीन लगायी जा चुकी है | नवगछिया में इसके अभाव के कारण यह स्थिति बनी हुई है |