ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अमेरिका में फिर आया तूफान, जनजीवन प्रभावित

अमेरिका के न्यूयार्क और न्यूजर्सी में तटीय लोगों के लिए अब फिर नई मुसीबत आ गई है। सैंडी तूफान के जबरदस्‍त तबाही मचाने के बाद बुधवार को एक और तूफान आ धमका। इस नए तूफान के आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि इस तूफान को सैंडी से कमजोर बताया जा रहा है।
नोर्थ इस्टर तूफान के आने से पहले ही वर्षा व बर्फबारी के चलते
ट्रेनें थम गई हैं व बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। इसके अलावा करीब 1700 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। महातूफान सैंडी ने जो तबाही मचाई थी उससे लोग अभी तक नहीं उबरे हैं। करीब पांच लाख घरों व व्यवयायिक प्रतिष्ठानों में बिजली गुल बताई जा रही है।
इस नए तूफान के आने से तेज हवा चलने के कारण कई पेड़ और बिजली के तार टूट गए। प्रशासन व मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में वर्षा आने व 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की बात कही है। वहीं, तूफान से निबटने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।