
नीतीश के साथ 11 लोगों की टीम जा
रही है जो बिहार की ग्रोथ स्टोरी और गवर्नेंस पर उनके व्याख्यान में मदद
करेगी. नीतीश दिल्ली से दुबई के रास्ते गुरुवार की शाम को
कराची पहुंच
जाएंगे.
दस नवंबर को वो कायदे आजम मोहम्मद अली
जिन्ना की मजार पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे. ये वही जगह है जहां से लौट कर
आडवाणी संघ की नजरों में चुभने लगे थे.
उन्होंने वर्ष 2007 में पाकिस्तान की
यात्रा के दौरान जिन्ना को सेक्युलर कह दिया था जिसके बाद आडवाणी को
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा.
नीतीश कुमार को सिंध और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्रियों ने पाकिस्तान आने का न्योता दिया था. नीतीश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेश अशरफ और राष्ट्रपति जरदारी से मिल सकते हैं.
अगस्त महीने में पाक सांसदों का शिष्टमंडल भी बिहार आया था. उसी समय उन लोगों ने कहा था कि वहां की हालत पहले के बिहार की तरह है. पाकिस्तान आएं और सुधार के गुर बताएं.
नीतीश कुमार को सिंध और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्रियों ने पाकिस्तान आने का न्योता दिया था. नीतीश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेश अशरफ और राष्ट्रपति जरदारी से मिल सकते हैं.
अगस्त महीने में पाक सांसदों का शिष्टमंडल भी बिहार आया था. उसी समय उन लोगों ने कहा था कि वहां की हालत पहले के बिहार की तरह है. पाकिस्तान आएं और सुधार के गुर बताएं.
नीतीश कुमार बिहार से संदेश के रूप में कलाकृतियां भी ले जाएंगे. मगर क्या ले जाएंगे अधिकारियों ने इसका खुलासा नहीं किया.