ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देश और पार्टी ने मुझे पीएम पद से ज्यादा दिया: आडवाणी

अपने जन्मदिन के मौके पर आडवाणी ने कहा पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। आडवाणी ने ये भी कहा कि पार्टी और देश ने पीएम से ज्यादा दिया है। मालम हो कि हर बार चुनाव के दौरान ये बात जोरशोर से उठती रही है कि आडवाणी पीएम के उम्मीदवार हैं लेकिन
इस बार इस दौड़ में मोदी सरीखे नेताओं का भी नाम लिया जा रहा है।
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी भी लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके ङर पहुंचे। गौरतलब है कि दो दिन पहले जब गडकरी के अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी उसमें आडवाणी शामिल नहीं हुए थे। ऐसी अटकलें थीं कि आडवाणी पूरे मामले से नाराज हैं।