छात्र लोजपा के प्रदेश
अध्यक्ष आनन्द मधुकर के अनुसार नवगछिया के प्रवेश कुमार यादव को भागलपुर विश्वविद्यालय अध्यक्ष के अलावा कोशी क्षेत्र का संगठन प्रभारी भी बनाया गया है। प्रवेश कुमार के कोशी क्षेत्र संगठन प्रभारी बनने पर लोजपा छात्र संगठन के दर्जनों लोगों ने बधाईयां दी है। साथ ही आशा भी व्यक्त की है कि प्रवेश कुमार यादव के कोशी क्षेत्र संगठन प्रभारी बनने से कोशी क्षेत्र में लोजपा का संगठन काफी मजबूत होगा।
