ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टाइगर मोबाइल पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, किया गया निलम्बित

चार महादलित महिलाओ ने सोमवार को नवगछिया पुलिस जिला के आदर्श थाना नवगछिया के अन्तर्गत नवगछिया शहर मे कार्यरत एक टाइगर मोबाइल पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसके आधार पर उक्त टाइगर मोबाइल पुलिस के जवान विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।


नवगछिया नगर पन्चायत के महादलित टोले की तेतरी देवी पति अशोक रिक्यासन, लाडो देवी पति भरत महतो, शकुनी देवी पति कस्तूरी रिक्यासन एवम आशा देवी पति पूरण रिक्यासन ने सामूहिक रुप से एक आवेदन शहर के एक टाइगर मोबाइल पुलिस के खिलाफ नवगछिया आदर्श थाना मे दिया है। जिसके आधार पर भारतीय दन्ड प्रक्रिया की धारा ४४८, ३५४, ३२४ तथा अनुसूचित जाति एवम जनजाति की धारा ३(XI) के तहत कांड संख्या १७४/१२ दर्ज किया गया है। जिसके अनुसंधान का प्रभार अवर निरीक्षक यशोदा कुमारी को दिया है। इसके साथ ही पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त पुलिस के जवान को निलम्बित कर दिया गया है।