ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मवेशी व्यापारियों से आठ लाख की लूट

नवगछिया के लगभग एक दर्जन मवेशी व्यापारियों से सोमवार की सुबह आठ लाख की लूट हो गयी। ये सभी मवेशी व्यवसायी श्रीपुर गांव के थे। जो खगडिया जिला के मानसी मवेशी हाट में मवेशी खरीदने नवगछिया शहर से सटे अपने गांव श्रीपुर से जा रहे थे। रास्ते में भरतखन्ड के समीप पहुंचते ही इनकी टेम्पू को रोक कर सभी को लूट् लिया गया।

इस घटना का मामला पसराहा थाना में दर्ज कराया गया है। जिसके तहत टेम्पू चालक से भी पुछताछ की गयी है। इस घटना में वकील सिंह, राज कुमार सिंह, जवाहर सिंह, विलास सिंह, सुभाष सिंह, नरेश सिंह एवं इन्द्रदेव सिंह सहित लगभग एक दर्जन मवेशी व्यापारी शिकार हो गये। जो मानसी मवेशी हाट से मवेशी लाकर नवगछिया मवेशी हाट में बेचने का काम काफी दिनों से कर रहे हैं।