नवगछिया अनुमंडल में दस दिनों के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को दोपहर बाद दो ड्रेजर मशीन पहंचीं। जिससे खरीक प्रखंड के राघोपुर की ओर रुख कर चुकी गंगा की धारा को दूसरी दिशा देने के लिए गंगा पार इस मशीन से खुदाई का काम शुरू हो गया है।
अभियंताओं का मामना है कि इस मशीन से गंगा की धारा को मोड़ा जा सकता है। इससे राघोपुर में कटाव पर अंकुश लगाया जा सकता है। राघोपुर के पास गंगा की धारा विक्रमशिला सेतु की ओर मुड़ती है। इसी मुड़ाव के पास राघोपुर गांव है जहां इस समय भीषण कटाव हो रहा है। कटाव में पिछले दिनों तक एक किलोमीटर तक बांध ध्वस्त हो गया था।
फिलहाल गंगा पार 40 फीट लंबे और ड्रेजर मशीन को ग्रामीण पांच सौ मीटर दूर से ही खुदाई करते हुए देख रहे हैं। ड्रेजर मशीननदी की चार से पांच मीटर तक एक बार में खुदाई कर सकती है और खुदायी की गयी मिट्टी को एक किलोमीटर दूर तक फेंक सकती है। एक मशीन से एक दिन की खुदाई पर न्यूनतम चार से पांच लाख रुपये खर्च होता है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता गिरिजानंदन सिंह ने कहा कि मशीन से कार्य शुरू कर दिया गया है। अभियंता का दल यहां कैंप कर रहा है।