इन दिनों बिह्पुर प्रखंड के हरियो निवासियों को बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं। इसे लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक ई0 कुमार शैलेन्द्र ने ग्रामीणों के बीच में विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक की।
जानकारी के मुताबिक गांव में मात्र एक 63 केवीए ट्रांसफार्मर से गांव मं बिजली आपूर्ति संभव नहीं है। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हरियो गांव के लोग स्थानीय विधायक ई0 शैलेन्द्र से मिले। जिस पर मंगलवार को हरियो में ग्रामीणों की एक सभा हुई। जिसमें विधायक एवं विद्युत एसडीओ नवगछिया पवन कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया। इस अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र ने कहा कि 63 केवीए की जगह ट्रांसफार्मर 100 केवीए का दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड भाजपा महामंत्री शंकर शर्मा, उपप्रमुख प्रतिनिधि सुबोध सिंह, शशि, संजीव आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।