ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर विश्र्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम घोषित

भागलपुर की विश्र्वविद्यालय महिला कबड्डी टीम घोषित नवगछिया में संपन्न अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के बाद में भागलपुर विश्र्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम घोषित कर दी गई । इस आशय की जानकारी मदन अहिल्या कॉलेज क्रीड़ा परिषद के आयोजक सचिव अरूण कुमार ने दी । विश्र्वविद्यालय महिला कबडडी टीम का चयन मदन अहिल्या महिला कॉलेज में किया गया। विश्र्वविद्यालय कबड्डी महिला टीम में मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया की मुस्कान कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा सिंह पूजा कुमारी तथा एसएम कॉलेज भागलपुर की गुड्डी कुमारी, जयमंती कुमारी, रिंकु कुमारी को शामिल किया गया है। साथ ही मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर की स्टेला ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी, रूचि कुमारी , जीबी कॉलेज नवगछिया की मिक्की कुमारी, संध्या कुमारी, महिला कॉलेज खगडि़या की ज्योति कुमारी, महिला कॉलेज खगडि़या की ज्योति कुमारी नेहा कुमारी का चयन किया गया । सुरक्षित खिलाड़ी के लिये मदन अहिल्या महिला कॉलेज की नेहा कुमारी, मेघा कुमारी, एसएम कॉलेज भागलपुर की अनुपम कुमारी, मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर की सुर्यकांता का चयन किया गया।