ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार के हर स्कूल में होंगे 11 कंप्यूटर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि शिक्षकों की भर्ती और उनके प्रशिक्षण समेत दूसरे पक्षों को मजबूत करते हुए राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता अब शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाना है। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, शिक्षा में गुणात्मक सुधार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। शिक्षकों के 56 प्रशिक्षण संस्थानों को राज्य में जिंदा किया जाएगा। 1000 माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध कराकर वहां कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। प्रत्येक स्कूल में 11 कंप्यूटर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्राइमरी से लेकर उच्चतर सभी स्तर पर छात्रों को प्रगति पत्र दिया जा रहा है। इस पत्र के माध्यम से स्कूलों का भी मूल्यांकन होगा। इससे शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में सफलता मिलेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 12वीं तक पढ़ाई की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 500 स्कूलों में कंप्यूटर आधारित शिक्षा की शुरुआत की। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य में नियोजित शिक्षकों के लिए पेंशन आधारित योजना की भी शुरुआत की गई। एक जनवरी 2013 से शुरू होने वाली इस योजना के लिए सरकार ने यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया (यूटीआई) के साथ समझौता किया है। उर्दू की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 27 हजार उर्दू शिक्षकों की बहाली होगी।