ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के रेल थानाध्यक्ष हरि राम निलंबित

नवगछिया के रेल थानाध्यक्ष हरि राम को रेल आइजी विनय कुमार ने निलंबित कर दिया है। जिसपर नशाखुरानी की शिकार महिला के परिजन से मारपीट करने और गिरफ्त में आये अपराधी को छोड़ देने का आरोप है। तत्काल थाने के ही एक सअनि को थाने की कमान सौंपी गयी है।
जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को लुधियाना से आम्रपाली एक्सप्रेस से आने के क्रम में कटिहार जिले के सुजापुर बरारी निवासी महिला किरण देवी व सिंकदर दास नशाखुरानी के शिकार हो गये। इस दौरान किरण देवी के पुत्र हंसराज ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाने वाले एक व्यक्ति को पकड़ लिया। हंसराज ने उक्त अपराधी को मौके पर पहुंची बरौनी के एक जवान के हवाले कर दिया। नवगछिया स्टेशन पर गाड़ी रुकने पर जवान ने गिरफ्तार अपराधी को जीआरपी थाने के हवाले कर दिया।
नवगछिया स्टेशन पर बेहोश चाची किरण देवी को ट्रेन से उतार कर तेतरी निवासी धर्मेन्द्र कुमार शिकायत करने जीआरपी थाना नवगछिया पहुंचे। जीआरपी थाना में धर्मेन्द्र कुमार के साथ मारपीट की गई। घटना की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई। पुलिस हिरासत में लिये नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों को छोड़ दिया गया। धर्मेन्द्र कुमार ने इसकी शिकायत रेल एसआरपी कटिहार तथा अन्य रेल अधिकारी के पास की थी।
जांच के दौरान इस मामले में नवगछिया रेल थानाध्यक्ष हरिराम दोषी पाये गये थे। इसी आधार पर रेल आइजी विनय कुमार के निर्देश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। रेल आइजी ने इसकी पुष्टि की है। नवगछिया रेल में एक कुशल थानाध्यक्ष के पदस्थापना की मांग लोगों ने एसआरपी से की है।