नवगछिया से सात किलोमीटर पश्चिम राष्ट्रीय उच्च पथ ३१ पर खरीक चौक के समीप बिना नंबर की सफ़ेद बेलोरो ने खड़ी ट्रक में टक्कर दे मारी । जिससे दुर्घटनास्थल पर ही पांच की मौत हो गयी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे चिंता जनक स्थिति में भागलपुर भेजा गया था । जिसमें से एक की मौत रास्ते में हो गयी। सभी छह युवकों की लाश को खरीक पुलिस द्वारा नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। जहां नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार और खरीक के बीडीओ अरविन्द कुमार मुन्ना भी पहुँच चुके थे।
इस दुर्घटना में मरने वालों छह में से तीन की पहचान हो गयी है। जिसमें से एक नवगछिया बाजार के जगदीश गुप्ता ट्रक वाला का पुत्र छोटू गुप्ता है। इसके अलावा दो युवक सिंघिया मकंदपुर के हैं। जिसमें से एक राज कुमार चौधरी का पुत्र मनचन चौधरी तथा एक राम वृक्ष चौधरी का पुत्र रजनेश चौधरी बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में मृत सभी युवक लगभग एक ही उम्र के हैं।