ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

और दुकानों पर सज गईं राखियां

सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षा बंधन पर्व इस साल दो अगस्त को पड़ रहा है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के पर्व रक्षा बंधन में भी बाजार ने अपनी जगह ढूंढ ली है। कभी रेशम की डोर से ही काम चल जाता था लेकिन अब डिजाइनर राखियां और भैया-भाभी पैकेज की बाजार में धूम है। इस समय बाजार में बड़ों के लिए अलग और बच्चों के लिए अलग-अलग राखियां बाजार में दिखने लगी है। इस बार लड़कियों के लिए बाजार ने डिजाइनर राखियां लुम्बी के रूप में पेश कर दी हैं।
इसे देखते हुए शहर में राखियों का बाजार सजने लगा है। अब केवल भाईयों के लिए नहीं बल्कि भाभियों के लिए भी राखियों का स्पेशल पैकेट मार्केट में उपलब्ध है। यदि राखियां देश-विदेश में रह रहे भाईयों के लिए भेजनी हैं तो इसके लिए भी स्पेशल पैकेट उपलब्ध है।
राखी के साथ-साथ अक्षत और रोली भी बाजार में उपलब्ध है। नवगछिया के गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड स्थित श्री श्रृंगार घर के दुकानदार मनीता देवी ने बताया कि इस बार मार्केट में राखियों का आकर्षक सेट आया है। इसमें एक राखी है जिसे चूड़ियों में बांधा जाता है। बच्चों के लिए क्रिकेटर राखी आई है जो बिल्कुल यूनिक है। उनके मुताबिक इस बार राखियों की कीमत में तीस प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।