भाई-बहन के अटूट प्यार का त्यौहार रक्षा बंधन में महज कुछ ही दिन शेष हैं। चाइनीज स्टोन, डिजाइनर और रंग-बिरंगी राखियों से नवगछिया बाजार भी सज चुका है। इस बार बच्चों को बाल गणेश व् बाल हनुमान तथा खास कार्टून व कैरेक्टर वाली राखियां ज्यादा पसंद आ रही है।
चाइनीज स्टोन व क्रिस्टल वाली राखी है खास
चाइनीज स्टोन व क्रिस्टल की राखी इस बार भाइयों की कलाई पर ज्यादा बंधने वाली है। नवगछिया के गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड के एक दुकान पर राखी खरीद रही मंजू केडिया, पूजा देवी, नूतन देवी बताती हैं कि स्टोन वाली राखियां देखने में काफी सुंदर लगती है। मारवाड़ी समाज में ननद अपनी भाभी को राखी के दिन लुंबा बांधती है। जरी स्टोन से सजे लुंबा खूब बिक रहे हैं। दुकानदार मनीता देवी बताती हैं कि रोजाना राखियां की अच्छी मांग है।
कई कार्टून वाली राखियां
बाल गणेश व् बाल हनुमान , छोटा भीम, लड्डु गोपाल जैसे कई कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां नन्हे-मुन्नों के खास डिमांड में है। वशिष्ठ कुमार कहता है कि वो अपनी बहन राधिका से अलग-अलग कलाई में कार्टून वाली राखी बंधवाएगा।