ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बोलेरो दुर्घटना में मृतकों की हो रही है पहचान

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र में बोलेरो दुर्घटना में मृतकों की पहचान हो रही है । जिसमें से 1. छोटू गुप्ता पिता जगदीश गुप्ता (नवगछिया) , 2. मनचल चौधरी पिता राज कुमार चौधरी (सिंघिया मकंदपुर), 3. रजनेश चौधरी पिता राम जी चौधरी (सिंघिया मकंदपुर), 4. मनीष कुमार पिता अम्बी मंडल (नया टोला, सिंघिया मकम्दपुर), 5. माधव चौधरी पिता खगेन्द्र चौधरी (सिंघिया मकंदपुर) की पहचान हो चुकी है। इसके अलावा इसमें बमबम झा सैदपुर, सुकेश कुमार डीमहा के भी होने की आशंका जतायी जा रही है। वहीँ इस बोलेरो के ड्राइवर उत्तम दास की हालत भी सही नहीं है। जो खरीक पीएचसी में इलाजरत है।
जानकारों के अनुसार यह बोलेरो पूर्णिया की है। जिसे बनमनखी जाने के लिए भाड़े पर लिया था। बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे काफी तेज रफ़्तार से जा रही इस बिना नंबर की बोलेरो ने एक ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान खरीक चौक के समीप खडी एक ट्रक को टक्कर दे मारी । जिसे पीछे से उस ट्रक ने भी टक्कर दी और रफू चक्कर हो गयी।
वहीँ ग्रामीणों के अनुसार रजनेश चौधरी के पंडारक बाढ़ निवासी साला और ससुर किसी मामले में फंस गए थे। जिसके लिए यह युवकों का जत्था वहीँ जा रहा था। सभी जींस पहने थे। सभी के माथे में गहरी चोट लगी देखी गयी। जिनका पोस्ट मार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।