ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया की प्रेरणा प्रकाश ने लहराया सीए का परचम

भागलपुर के गंगा पार नवगछिया की प्रेरणा प्रकाश ने सीए की अंतिम परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। जिसके पिता जय प्रकाश भगत नवगछिया बाजार में एक साधारण व्यवसायी हैं। माता अनिता भगत स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में शिक्षक है । जो शुरू से पढ़ने में अच्छा स्थान रखती थी। प्रेरणा के पिता जय प्रकाश बताते हैं कि इसने 2005 में माउन्ट कार्मल भागलपुर से मेट्रिक, 2007 में डीएवी रांची से इंटर, 2010 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद 2012 में सीए की फाइनल परीक्षा में बाजी मार ली है। प्रेरणा प्रकाश की इस सफलता पर नवगछिया शहर के दर्जनों लोगो, बुद्धिजीवियों एवं व्यापारियों ने अपनी शुभ कामनाएं दी हैं।