ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से असम के लापता युवक प्रीतम का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

खोजबीन में लगे सूबे के आलाधिकारी
नवगछिया स्टेशन से नौ जुलाई को दिन के लगभग तीन बजे लापता हुए आसाम के पच्चीस वर्षीय युवक प्रीतम भट्टाचार्य का नवगछिया जिला पुलिस या रेल पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जबकि इसकी खोज बीन में सूबे के आलाधिकारी तक लगे हैं। मामले की छानबीन में रेल पुलिस के डीएसपी बरौनी से नवगछिया पहुँच चुके हैं। खबर है की कुछ ही देर में रेल पुलिस के आईजी विनय कुमार भी नवगछिया पहुँच रहे हैं। वैसे इस मामले को नवगछिया पुलिस जिला के एसपी जयन्त कान्त ने एक चुनौती के रूप में लिया है । जिसे वे स्वयं अपनी जिम्मेवारी मान कर हर दृष्टिकोण से छानबीन में लागे हैं।
नवगछिया एसपी जयन्त कान्त ने बताया कि उस युवक के नवगछिया स्टेशन पर होने की पुष्टी हो रही है। इसके बाद का अता पता नहीं चल रहा है। जिसके लिए जगह जगह लोगों को लगाया गया है। युवक के मोबाइल का लोकेसन और बातचीत का रिकार्ड निकाला गया है। उसी ट्रेन से यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों का पता किया जा रहा है । जिनसे घटना कि जानकारी तथा अपराधियों तक पहुँचाने का मार्ग ढूंढा जा सकेगा। एसपी ने अपील भी की है कि यदि किसी भी यात्री या अन्य व्यक्ति को इस मामले से जुडी कोई जानकारी हो तो वे नवगछिया पुलिस या एसपी को दे सकते हैं।
नवगछिया स्टेशन से लापता यह युवक अवध असाम एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। जो एस १० बोगी के सीट नंबर ३ का यात्री था। कटिहार स्टेशन के बाद दो लोग उसका एक बेग जबरन लेकर नवगछिया स्टेशन पर उतर गए। जिनके पीछे यह भी उतर गया। जिसकी शिकायत नवगछिया स्टेशन स्थित रेल पुलिस से की। पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कुछ घंटों बाद यह युवक भी लापता हो गया। जिसकी खोज में उसके चाचा, मामा, फूफा और चचेरे भाई भी नवगछिया आ चुके हैं।