ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसपी और एसडीपीओ को समारोह पूर्वक दी गयी विदायी

नवगछिया के एसपी जयन्त कान्त और एसडीपीओ डा० संजय भारती को नवगछिया नगर स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में मंगलवार की देर शाम समारोह पूर्वक विदायी दी गयी। इस मौके पर नवगछिया के नए एसपी आनन्द कुमार सिंह के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, वाणिज्य परिषद् के सचिव पवन कुमार सराफ, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रो० विभांशु मंडल, प्रभारी लोक अभियोजक परमानन्द साह, पुलिस मेंस असोशिएसन के अध्यक्ष दशरथ मंडल, नगर पंचायत के अधिकांश पार्षद, सभी थाना के थानाध्यक्ष, नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस मौके पर निवर्तमान एसपी जयन्त कान्त ने भी नवगछिया की जनता के प्रति अपना नजरिया बताया और जनता से मिले भरपूर प्यार और सम्मान की सराहना की। जिसे हमेशा याद रहने वाली बात बताया। जिन्होंने नवगछिया में कुल 111 दिन ही अपनी सेवा दी। उनका तबादला कर बिहार सरकार ने पटना का सिटी एसपी बना दिया।