ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड : रेल पुलिस के पाँव भारी और हाथ हैं खाली

नवगछिया में असम के सिल्चर निवासी प्रीतम भट्टाचार्य की हत्या मामले में रेल पुलिस के पाँव भारी और हाथ अभी भी खाली हैं। जबकि प्रीतम नवगछिया स्टेशन से ९ जुलाई को लापता हुआ था। जिसकी लाश १५ जुलाई को नवगछिया स्टेशन से दस किलोमीटर पूरब रेल ट्रेक पर मिली।
तब से अब तक रेल पुलिस पर उच्चाधिकारिओं के विशेष दबाव पड़ रहे हैं । जिसके कारण नवगछिया सहित कटिहार से लेकर बरौनी और पटना तक के रेल पुलिस कर्मियों के पांव भारी हो गए हैं। जिनके हाथ अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है और न ही किसी सामान की बरामदगी हो सकी है। जबकि खगड़िया के बनदेहरा निवासी रामकृष्ण की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को लगने लगा था कि उसने मामला सुलझा लिया है, पर रविवार शाम तक मामला टांय टांय फिस्स ही लगा । जिसे पाकेटमारी के आरोप में जेल भेज दिया गया। इसके बाद से रेल पुलिस के हाथ फिर से खाली हो गए। बहुचर्चित हत्याकांड के तह तक जाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेस बुक पर भी अभियान चलाने की बात कही जा रही है।