ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को नवगछिया में

नवगछिया स्टेशन पर मंगलवार की सुबह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का भव्य स्वागत किया जाएगा। वे मंगलवार की सुबह ही कैपिटल एक्सप्रेस से नवगछिया पहुंचेंगे। जहां से वे कुछ ही देर में भागलपुर के लिए निकल जायेंगे। इसके बाद वे पार्टी के कार्यक्रम के सिलसिले में सन्हौला व नवगछिया जाएंगे। उनके साथ सांसद मोनाजिर हसन, भूदेव चौधरी व एमएलसी संजय सिंह भी रहेंगे। यह जानकारी जदयू के नवगछिया जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने दी।
वहीँ जदयू के इस्माईलपुर प्रखंड अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी इस्माईलपुर में किया जाएगा। इस मौके पर भी सांसद मोनाजिर हसन, भूदेव चौधरी व एमएलसी संजय सिंह के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।