ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पंचतत्व में विलीन हो गया बॉलीवुड का सुपर स्टार


बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। विले पार्ले शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। आरव ने अपने नाना को मुखाग्नि दी और राजेश के दामाद अक्षय कुमार ने उसकी मदद की।

अभिनेता की अंतिम यात्रा में पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी, दामाद अक्षय कुमार उनके साथ रहे। अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे भी अभिषेक भी राजेश खन्‍ना को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

राजेश की अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित निवास 'आशीर्वाद' से लगभग 10 बजे शुरू हुई। उनके पार्थिव शरीर को पारदर्शी ताबूत में सफेद फूलों से सजे मिनी ट्रक में रखा गया। बारिश के बावजूद हजारों प्रशंसक राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए।

राजेश खन्‍ना ने बुधवार को लीवर की गंभीर बीमारी से जूझते हुए अपने घर 'आशीर्वाद' में अंतिम सांस ली। राजेश को कुछ दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी। लग रहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, लेकिन अचानक फिर उनकी सेहत खराब हुई और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।