केंद्रीय जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार बिहार में गंगा नदी की सफाई और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव के लिए राज्य सरकार को हरसम्भव मदद करेगी। बिहार में गंगा नदी का सर्वेक्षण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बंसल ने कहा कि राज्य सरकार ने उनके समक्ष कई मांगें रखी हैं। इनमें कई मांगें ऐसी हैं, जिन पर अधिकारियों से विचार के बाद फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में केंद्र सरकार मदद करेगी। इसके पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बंसल ने गंगा नदी का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के समय दोनों नेताओं के साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। एक अधिकारी के अनुसार बिहार में गंगा के प्रवेश बिंदु बक्सर जिले के चौसा से लेकर बहिर्गमन बिंदु भागलपुर जिले के पीरपैंती तक करीब 445 किलोमीटर तक हवाई सर्वेक्षण किया गया।ज्ञात हो कि गत 17 अप्रैल को राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गंगा की दुर्दशा पर चिंता प्रकट करते हुए बंसल से खुद बिहार में गंगा नदी को देखने आने का आग्रह किया था।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980