नवगछिया के नगर पंचायत चुनाव में अपनी जीत को लेकर सभी वार्डों के प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों ने अब सारी ताकत झोंक दी है। आलम यह है कि एक प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों को तोड़कर अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गए हैं। चाहे पैसे से हो या फिर प्रेम अथवा प्रपंच से। रात के अंधेरे में यह खेल तब शुरू होता है जब शहर का हर मतदाता नींद के आगोश में होता है। इस अंधेरे में अपने भविष्य को तलाशते प्रत्याशी दबे पांव मतदाता के दरवाजे पर दस्तक देते हैं। उनसे पक्का आशीर्वाद मांगते हैं। तब लाचारी अर्द्धनिंद्रा की स्थिति में मतदाता उठते हैं और बला को टालते हुए उन्हें ही वोट देने का वादा करते हैं। किंतु इससे संतुष्ट नहीं होते हैं प्रत्याशी। उन्हें होशो-हवास में चाहिए पक्का वादा ताकि वे अधिक से अधिक वोट से अपने विपक्षी को परास्त कर सकें।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980