ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पांच सौ से ज्यादा लोगों ने करायी मधुमेह की जांच





मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा के सौजन्य से 12 मई शनिवार को नवगछिया में डायबिटीज का मुफ्त जांच शिविर लगाया गया। जो नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में नोवो नार्दिस्क एजुकेशन फाउन्देशन एवं बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष पंकज टिबड़ेवाल एवं राष्ट्रीय सदस्य सुभाष वर्मा ने बताया कि यह जांच शनिवार को सुबह 9बजे से प्रारंभ हो गयी थी जो शाम ४ बजे तक चली। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि
प्रवीण कुमार भगत सहित पांच सौ से ज्यादा लोगों की जांच की गयी । मौके पर मधुमेह रोग से सम्बंधित अन्य बातों को भी बताया जाएगा। इस शिविर की सफलता के लिए गौतम सर्राफ, रमेश चौधरी, राहुल यादुका, नन्द किशोर रुंगटा, रवि प्रकाश सराफ, गोविन्द केडिया, रोकी भरतिया, मंच के अध्यक्ष पंकज टिबड़ेवाल एवं राष्ट्रीय सदस्य सुभाष वर्मा सहित दर्जनों सदस्यों को सक्रिय देखा गया।