नवगछिया एससी, एसटी थाना के कांड संख्या 4/12 के आर्म्स एक्ट के फरारी अभियुक्त राजन सिंह उर्फ मनोहर सिंह को रविवार की दोपहर फलका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनके ससुराल फलका के फुलडोभी से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसे देर शाम नवगछिया पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले को लेकर फलका थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उक्त अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर अपने ससुराल गांव में छिपा था।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980