ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हवाई सेवा के लिए है प्रयासरत - संजीव

भागलपुर से हवाई सेवा चालु कराने को मैं दो माह से प्रयास में लगा हूँ यह बात कांग्रेस पार्टी के नेता सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने फिछले दिन नवगछिया में पत्रकारों को बतायी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए सोनिया गांधी जी से, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से तथा नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह जी से मिलकर लगातार प्रयास कर रहा हूँ कि कितनी जल्द भागलपुर के एयरपोर्ट का विस्तार कराकर यहाँ से पटना, दिल्ली और कलकत्ता के लिए हवाई सेवा चालु हो। इसके लिए इंडियन एयर लाइंस के अलावा प्राइवेट एयर सेवा गो एयरवेज और इंडिगो से भी बात की है। भागलपुर से हवाई सेवा जल्द से जल्द चालु कराने को प्रयास में लगा हूँ। जिससे भागलपुर के साथ साथ नवगछिया, सबौर, कहलगांव, सुल्तानगंज, कटिहार, खगडिया, बेगुसराय, मधेपुरा इत्यादि क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह भागलपुर के इब्राहिमपुर में एक खेल के कार्यक्रम में शामिल हो कर लौटे थे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों को भी आश्वासन दिया कि इस मैदान में जिला स्तर का स्टेडियम बनवाने के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री के साथ साथ सोनिया जी एवं मनमोहन जी से अनुरोध करूंगा। जिससे इस क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आ सके और वे रणजीत ट्राफी में भाग ले सकें । मौके पर अधिवक्ता सह कांग्रेस नेता ने पारितोषिक वितरण भी किया। जहां अमर सिंह, रविंदर तिवारी, अरुण सिंह, राजेश पासवान, सुजीत झा, नवीन कुमार, मो० खालिद,एवं मो० राजू सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।