ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोबाइल व इंटरनेट से बच्चों को रखें दूर

बच्चों को किस तरह की शिक्षा दें कि उनका भविष्य उज्जवल हो, इसके लिए शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से प्रारंभ किया गया। स्थानीय बाल भारती विद्यालय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन नवगछिया के पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार ने दीप जला कर किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षिका पूनम राज ने बच्चों को मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया से अलग रखने की अपील शिक्षकों से की। पूनम राज ने कहा कि आज के इस इंटरनेट, टीवी तथा मोबाईल के माहौल में बच्चों का भविष्य बिगड़ रहा है। उनका पढ़ाई के प्रति ध्यान नहीं रहता। इसकी आदत उनके भविष्य को चौपट कर रही है। खासकर 10 से 15 वर्ष के किशोर बच्चों इंटरनेट और मोबाईल से दूर रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा कि वे किस प्रकार बच्चों को शिक्षा दें ताकि उनका भविष्य बन सके। जो सफलता का एक आधार होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में ठीक तरह से निर्णय लेने की कला को विकसित करते हुए आत्म विश्र्वास बढ़ाना काफी महत्वपूर्ण है। इसमें बाल भारती के तीस तथा डीडीए के दस कुल 40 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। इसी मौके पर एसपी धीरज कुमार, डॉ. विनोद कुमार वर्मा सुगंध, पंकज टंडन ने भी विचार दिए। संयोजक पवन सर्राफ अजय रूंगटा, जगदीश मावंडिया ने क्लब तथा स्कूल के कार्यकलापों से अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय के न्यासी व प्रमुख समाज सेवी हुलाश चन्द्र रूंगटा, रामवतार सर्राफ के अलावा मो. इसराफिल, प्रो. विजय कुमार, सत्येन्द्र नारायण चौधरी, अभय प्रकाश मूनका, संतोष यादूका, दीप्ति दत्ता, राजीव कुमार, देव कुमार सिंह, मुरारी पंसारी कई लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि लायन्स क्लब के जिलापाल मधुसूदन कुमार, लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार केजरीवाल, सचिव शिव कुमार पंसारी, पवन कुमार सर्राफ, शंकर लाल केडिया, रामप्रकाश रूंगटा, कमलेश अग्रवाल, डीडीए पब्लिक स्कुल के निदेशक राम कुमार साहु शामिल हुए।