नवगछिया व्यवहार न्यायालय में उत्पाद, पॉक्सो और एससी एसटी कैंप कोर्ट का हुआ उद्घाटन
राजेश कानोड़िया/ NAVBIHAR NEWS 24, NAUGACHIA: हाईकोर्ट पटना के निर्देश पर भागलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष, भागलपुर और नवगछिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय में दीप प्रज्ज्वलित कर उत्पाद, पॉक्सो और एससी-एसटी साप्ताहिक कैम्प कोर्ट का उद्घाटन किया।मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि कैम्प कोर्ट की स्थापना किसी अनुमंडल न्यायालय में होना इस राज्य के लिए पहला उदाहरण है। इसकी सफलता पूरे राज्य के लिए एक नजीर बनेगी। उन्होंने इस कैंप कोर्ट की स्थापना के लिए नवगछिया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों विशेष कर महासचिव अजीत कुमार के प्रयासों की सराहना की। साथ ही आशा भी व्यक्त की कि भविष्य में ऐसे कई विशिष्ट कार्य इस अनुमंडल में होंगे जिसके लिए भी वे प्रयास करेंगे। अंत में उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद उन्होंने उत्पाद कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी सौरभ वर्मा, शिव शर्मा, पॉक्सो कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी प्रणव भारती और एससी-एसटी कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी दीपक कुमार को न्यायपीठ पर बिठाया। इस दौरान व्यवहार न्यायालय नवगछिया के सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मी एवं बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा पुलिस पदाधिकारीगण इत्यादि मौजूद थे।