ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दुर्गा मंदिर तेतरी में विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा लगाया गया तीन दिवसीय निशुल्क सेवा शिविर

दुर्गा मंदिर तेतरी में विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा लगाया गया तीन दिवसीय निशुल्क सेवा शिविर
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। स्थानीय तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को सेवार्थ विद्यार्थी नवगछिया के द्वारा  निशुल्क सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दक्षिण बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह, जिला संयोजक गौतम साहू, प्रांत छात्रा कार्य सह प्रमुख सुश्री साक्षी भारद्वाज, तेतरी मंदिर कमेटी सदस्य कुमार अभिषेक, मेला कमेटी सदस्य बमबम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं मौके पर प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से ही एसएफएस के बैनर तले समाज में सेवा का कार्य करती है, सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से दक्षिण बिहार प्रांत के सभी जिलों में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निशुल्क सेवा शिविर का आयोजित किया है।
नवगछिया जिला संयोजक गौतम साहू ने कहा की सौभाग्य की बात है कि तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पिछले 10 वर्षों से निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करते है। जिसमें निशुल्क चिकित्सा, निशुल्क शुद्ध पेय जल एवं निशुल्क पादुका इत्यादि का व्यवस्था किया गया है। जिसमें हमारे सभी कार्यकर्ता बढ़चढ के हिस्सा लेते हैं।

मौके पर जिला सह संयोजक कुंदन जी, एसएफडी प्रांत सह संयोजक कुसुम जी, कला मंच संयोजक विश्वास वैभव जी, पंकज, सौरभ, बाल कृष्णा, राहुल, अननू, निकेता, स्वीटी, श्वेता, अंशु, रोशनी, निशा, श्वेता, गुंजन, मुस्कान, जूली, ज्योति, साक्षी, दीपा, दीक्षा, मधु, साधना, लक्ष्मी, गुंजा, खुशी, गगन, हरिनंदन, राहुल शर्मा, शुभम कुंदन आदि उपस्थित थे।