गोपाल मंडल जदयू के समर्पित सिपाही थे, हैं और रहेंगे: त्रिपुरारी भारती
नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल जदयू के समर्पित सिपाही थे, हैं और रहेंगे। टिकट भी फाइनल है। वे सही समय पर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में इस समय एक पत्र को वायरल किया जा रहा है। जो दरभंगा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल का है। उनका वह पत्र सही है। जो जनता दल (यू) की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देने से संबंधित है। लेकिन मिलते जुलते नाम वाले गोपाल मंडल (दरभंगा) के पत्र को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में वायरल करना कहीं से भी सही नहीं है। ऐसा करना स्थानीय नेता की छवि को धूमिल करने का प्रयास माना जा रहा है।वहीं निवर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के निजी सहायक मुन्ना जायसवाल ने भी बताया कि हमारे नेता नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल जदयू के समर्पित सिपाही थे, हैं और रहेंगे। टिकट भी फाइनल है। वे सही समय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।