ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शरद सलारपुरिया बने भागलपुर चैंबर के अध्यक्ष, सीए पुनीत चौधरी महासचिव, अन्य पदाधिकारी भी हुए चयनित


शरद सलारपुरिया बने भागलपुर चैंबर के अध्यक्ष, सीए पुनीत चौधरी महासचिव, अन्य पदाधिकारी भी हुए चयनित
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। इस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी के लिए चुनाव उपसमिति की बैठक रविवार को हुई। चेंबर कार्यालय में सदस्य शिव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नव निर्वाचित 24 सदस्यों ने हिस्सा लिया। सत्र 2025-28 की कार्यकारिणी गठन के लिए हुई बैठक में चुनाव उपसमिति ने सभी निर्वाचित सदस्यों को चेंबर चुनाव में विजयी होने संबंधित ससम्मान प्रमाण-पत्र निर्गत किया। 
मौके पर सत्र 2025-28 के लिए शरद कुमार सलारपुरिया को अध्यक्ष, सीए पुनीत चौधरी को महासचिव, अजीत जैन, अनिल कुमार खेतान व अनिल कड़ेल को उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार जैन, दीपक कुमार शर्मा व निलेश कोटरीवाल को सचिव, संजय कुमार जैन को कोषाध्यक्ष, रोहन साह को सह-कोषाध्यक्ष, डा. पंकज टंडन को अंकेक्षक, रोहित झुनझुनवाला, विनोद अग्रवाल व अमरनाथ गोयनका को अध्यक्षीय सलाहकार उपसमिति तथा आशीष सर्राफ को सदस्यता जांच एवं विस्तार उपसमिति बनाया गया। 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने चुनाव उपसमिति के संयोजक एवं सभी सदस्यों के साथ सभी सहयोगियों को धन्यवाद देकर उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया। साथ ही नवनिर्वाचित महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने भी चुनाव उपसमिति के सभी सदस्यों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपसबों ने अपनी सुझबूझ से चुनाव कार्य को काफी सरल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी महती भूमिका अदा की।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक में समिति का विस्तार करते हुए अन्य सदस्यों को भी विभिन्न उपसमिति में उन्हें कार्य दायित्व सौंपा जाएगा। अंत में सभी निर्वाचित सदस्यों को चुनाव उपसमिति के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें चेम्बर के आगामी कार्यकाल के दायित्वों को व्यवस्थित तरीके से करने की बात कहते हुए धन्यवाद दिया। कार्यसमिति का कार्यभार अप्रैल के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगा।