सराफ कॉलेज के स्वयं सेवकों ने सीखा सेल्फ डिफेंस का गुर एवं चलाया स्वच्छता अभियान
नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर अंतर्गत दूसरे दिन के कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मंगलवार को महाविद्यालय के हाल सी में प्रशिक्षु ब्लैक बेल्टर मोनी कुमारी के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को सेल्फ डिफेंस संबंधित संबोधन एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मोनी कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत स्वयंसेवक को व्यक्तिगत सुरक्षा संबंधी बहुत बातों को जानना चाहिए। वर्तमान समय में इसकी अविस्मरणीय उपयोगिता है । इस संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक एवं दो के बच्चों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र की शुरुआत प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी वॉलिंटियरों को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से खादी भंडार स्थित विशेष शिविर के लिए रवाना किया गया। इस सत्र में खादी भंडार नवगछिया स्थित परिसर की साफ सफाई की गई। इसमें सभी स्वयंसेवक सहित कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.विकास कुमार, डॉ. कुमारी दीपशिखा, राजेश कानोडिया के अलावा स्वयं सेवक अन्नु प्रिया, मीनाक्षी कुमारी, बादल, नीतीश, राधे, हेमंत, विक्रम, प्रिंस, आशीष, सौरभ, जीसू, रिया, साक्षी, नेहा, मौसम, काजल, अर्चना, सिमरन, रौनक खातून सहित सभी स्वयं सेवक तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।