ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महाशिवरात्रि पर नवगछिया में नए शिष्यों को आध्यात्मिक दीक्षा देंगे स्वामी आगमानंद जी महाराज

महाशिवरात्रि पर नवगछिया में नए शिष्यों को आध्यात्मिक दीक्षा देंगे स्वामी आगमानंद जी महाराज

नवगछिया (भागलपुर) : महाशिवरात्रि पर श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में 26 फरवरी को जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज अपने नए शिष्यों को आध्यात्मिक दीक्षा देंगे। जहां बुधवार से दो दिवसीय समारोह होगा। बुधवार को सुबह पांच से सात बजे तक सुप्रभातम, मंगल आरती, वेदादि सद्ग्रंथ पाठ होगा। सात से 11 बजे तक योगपीठस्थ सर्वदेवपूजनम, दुर्गापाठ, रूद्राभिषेक आदि होंगे। 11 से 12 बजे तक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज अपने नए शीष्यों को आध्यात्मिक दीक्षा देंगे। 12 बजे से भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी सहित कई कलाकार भजन-सत्संग करेंगे। मानसकोकिला कृष्णा मिश्र के अलावा कई संत-विद्वानों का प्रवचन होगा। अंत में स्वामी आगमानंद जी महाराज का आशीर्वचन होगा। गुरुवार 27 फरवरी को भी भजन-सत्संग का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस आयोजन की तैयारी में योगपीठ के कार्यकर्ताओं, अधिकारियों के अलावा स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्य, साधक व अनुयायी सक्रिय रूप में लगे हुए हैं। 
बताते चलें कि महाशिवरात्रि के दिन में श्री शिवशक्ति योगपीठ की स्थापना की गई थी। यहां के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज हैं। स्वामी आगमानंद जी महाराज श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी भी हैं। स्वामी आगमानंद से दीक्षा लिए शिष्य संपूर्ण देश में नौ लाख के आसपास है। स्वामी आगमानंद का अवतरण दिवस चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी के दिन है। इस बार भगवान राम का जन्मोत्सव और स्वामी आगमानंद के अवतरण दिवस पर भव्य कार्यक्रम सहरसा के रौता में आयोजित किया जाएगा।