नवगछिया की घटोरा झील भी भाने लगी है प्रवासी पक्षियों को, वन्य अधिकारियों ने की गणना भी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया की घटोरा झील भी प्रवासी पक्षियों को भाने लगी है। जिसका वन्य अधिकारियों ने मंगलवार को जायजा भी लिया। साथ ही एशियन वाटर वर्ड सेंसस के तहत पक्षियों की गणना की गयी। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी, नवगछिया के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी पीएन सिंह, वनपाल धीरेंद्र कुमार, वनरक्षी अमन कुमार, बेबी कुमारी की मौजूदगी में वन्य प्राणियों के लिए संरक्षण एवं अनुरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
इस दौरान बताया गया कि इकोलॉजिकल सिस्टम के लिए वन्य प्राणियों की भी अहम भूमिका होती है। जिला से पक्षी विशेषज्ञ दीपक कुमार झुन्नु, पक्षी विशेषज्ञ बर्डर राजीव कुमार, बिहपुर के दक्षिण पंचायत के प्रतिनिधि अजय कुमार की उपस्थिति में घटोरा वेटलैंड में नन्हकार तक पक्षियों की गणना की गयी। जिसे विभाग की वार्षिक पुस्तिका में दर्शाया जायेगा। इस क्रम में जरगोनी 25, प्लेन प्रिनिया 35, बराह्मनी स्टारलिंग दो, ग्रेटर कोउकल चार, बार हेडेड गोसे चार, रेड वाटेड लेपविंग 50, बेंगल बुशलार्क 14, स्ट्रेटेड वियर 40, स्ट्रीटेड ग्रासब्रिड आठ, रेड मुनिया दो, ब्लैक टायलेड गोडविट 200, एशियन ओपेनबिल 350, मिडियम इग्रेट एक, लेशर विस्टलिंग डक 70, गोडवेल 70 की गणना की गयी।